23 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeKhelभाजपा नेता गुसाईं के समर्थन में मोहकमपुर वार्ड में जुटी भारी भीड़,आमजनमानस...

भाजपा नेता गुसाईं के समर्थन में मोहकमपुर वार्ड में जुटी भारी भीड़,आमजनमानस ने एक स्वर में दिया साथ देने का वादा

 

देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के समर्थन में वार्ड 67 मोहकमपुर की माजरी माफी में भारी भीड़ जुटी।  आमजनता ने एक स्वर में भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं को तन, मन तथा धन से समर्थन देने की बात कही।

बैठक में अपने समर्थन में भारी भीड़ को देखकर गदगद नजर नजर आये गुसाईं ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तथा रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ की कर्मठ कार्यशैली के कारण प्रदेश तथा रायपुर विधानसभा के मोहकमपुर वार्ड में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और विकास की यह बयार सदैव उत्तरोत्तर बहती रहेगी। गुसाईं ने कहा पार्टी, रायपुर विधायक तथा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे ही इस बार मोहकमपुर वार्ड की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

                                 

भाजपा नेता ने कहा कि विधायक जी के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य करवाये जायेंगे। बैठक को कैप्टेन मुकेश ध्यानी,सुबेदार हरीश ध्यानी,युवा नेता बीरेन्द्र गुसाईं,सरला किमोठी पुरोहित, महावीर सिंह कुंवर, महेन्द्र सिंह भण्डारी,आर पी नौटियाल, प्रोफ़ेसर डीपी नैथानी,शांति भट्ट, डी के पाल,विजय सिंह गुसाईं आदि ने किया।संचालन जगदीश सिंह रावत ने किया। 

 

बैठक में मुकेश ध्यानी, हरीश ध्यानी, विजय सिंह गुसाई, बीना रावत, नीरजा राणा, मंजू गुसाईं, मुकेश डंडरियाल, रघुनंदन प्रसाद नौटियाल, मथुरा प्रसाद, ए आर बडोला, गिरीश चंद्र जोशी, सुनील जुयाल, डाॅ. पी एस गुसाईं, राम सिंह गुसाईं, विजय सिंह नेगी, राकेश बडोला, सुरेश बडोला, दिव्य प्रकाश नैथानी, विमल नैथानी, सरला किमोठी पुरोहित, आई एस नेगी, एम एस रावत, दीपक पंवार, सुनील नेगी, विनोद बिष्ट, सरला भट्ट, सुदामा, अजीत नेगी, जगदीश रावत, चंद्र प्रकाश, प्रेम प्रकाश, यशवंत सिंह, दलेप बावड़ी, महेंद्र सिंह, बी पी कीमोठी, दीप नंदन, धन सिंह, गोपाल सिंह, कपिल देव, राजेन्द्र सिंह, बी एस राणा, कृष्णा कंडारी, प्रेम सिंह रावत, रश्मी बिष्ट, अर्चना नेगी, मधु भदोला, रेखा रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, मीना रावत, मंजू नैनवाल, अर्चना नेगी, नरेंद्र सिंह गुसाईं, दिनेश केष्टवाल, शिवानंद भट्ट, के एन नौटियाल, राजीव नौटियाल, गोपाल सिंह नेगी, अर्जुन बडोला, बी पी किमोठी, हरीश किमोठी, अंजू, शांति, मंजू, सुनीता, प्यारे लाल डबराल, विनोद, बचन सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिला पुरूष शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments