देहरादून। कारगिल शहीद आश्रितों के हितार्थ वर्ष 2000 से लगातार कार्य कर रही सामाजिक संगठन “केशर जन कल्याण समिति” के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि वर्ष 1999 में कारगिल की ऊंची चोटियों से पाकिस्तानी दुश्मनों को खदेड़कर हमारे देश के 527 जाबांजों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिसमें से 75 जाबांज देवभूमि उत्तराखंड से थे।