देहरादून। उत्तराखंड के जंगली जानवरों को बचाने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है।
संस्था के द्वारिका प्रसाद सेमवाल एवं जेपी मैठाणी ने एक संयुक्त बातचीत में कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों, शिक्षकों और स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर बीज बम अभियान चलाया जाने वाला है।
उन्होंने बताया कि जंगली जानवर शहरी क्षेत्रों में या ग्रामीण इलाकों में आकर लोगों पर हमला करते हैं इसका मुख्य कारण है कि उन्हें जंगलों में मिलने वाला अपना शाकाहारी भोजन नहीं मिल पा रहा है। उसी की पूर्ति के लिए सभी मिलकर मिट्टी और गोबर के छोटे गोले बनाकर उसमें दो डालेंगे।
सभी संस्थाओं से जुड़े लोग मिलकर वे गोले अपने आसपास के क्षेत्रों में और जंगलों में फेंक देंगे। इससे यह लाभ होगा कि जहां-जहां बीज बम गिरेंगे वहां पर जानवरों के खाने के लिए पौध तैयार होगी जिससे उन्हें अपना भोजन जंगलों में ही मिलने लगेगा और वह आबादी के क्षेत्र में नहीं आएंगे।