15.5 C
Dehradun
Monday, October 6, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedOops ! कर्जे ने ले ली 36 साल के रविंद्र थपलियाल की...

Oops ! कर्जे ने ले ली 36 साल के रविंद्र थपलियाल की जान

 

देहरादून। आज सुबह कोतवाली हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की लक्कड़ घाट श्यामपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने कच्ची रोड किनारे एक गाड़ी खड़ी है जिसमें एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़ा है तथा गाड़ी से बदबू आ रही है| प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश एवं चौकी प्रभारी श्यामपुर को मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया| 

डीपी काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश एवं राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर* मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा एक गाड़ी डटसन गो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A0616 हनुमान मंदिर लक्कड़ घाट श्यामपुर के सामने कच्ची रोड किनारे खड़ी है जिसके अंदर एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर मूर्छित अवस्था में पड़ा है तथा गाड़ी से बदबू आ रही है|

गाड़ी को खोल कर चेक किया गया तो गाड़ी में मूर्छित अवस्था में पड़े व्यक्ति के मुंह से झाग आ रहे हैं एवं उसके कपड़ों पर सफेद रंग का पदार्थ लगा है जिससे तीव्र गंध आ रही है| प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति के द्वारा जहर खा लेना प्रतीत हो रहा है|

जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान *रविंद्र थपलियाल पुत्र शिव प्रसाद थपलियाल निवासी गली नंबर 58 रोड श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून हुई है| परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया| परिजनों की उपस्थिति में मौके पर ही शव का पंचायत नामा मूर्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है|

परिजनों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति रविंद्र थपलियाल पर अत्यधिक कर्ज था जिस कारण वह मानसिक रूप से पीड़ित रहता था| मृत्यु के कारणों की जांच एवं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है|

*नाम पता मृतक*
रविंद्र थपलियाल पुत्र शिव प्रसाद थपलियाल निवासी गली नंबर 58 रोड श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 36 वर्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments