देहरादून। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के एक बयान कि 500 करोड़ रुपए में गुप्ता बंधु भाजपा की सरकार गिराने की तैयारी में थे। इसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई है तो वहीं कांग्रेस भी निर्दलीय विधायक के बयान पर सामने आ गई है। लेकिन कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी के बयानों को ध्यान से सुनें तो उसमें निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की मुखालफत के साथ-साथ भाजपा के प्रति उनका सॉफ्ट कॉर्नर नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है कांग्रेस के मंच से भाजपा का बयान जारी हो रहा है, जो अपने आप में ही कई सवाल खड़े कर रहा है।