26.6 C
Dehradun
Wednesday, July 30, 2025
HomeUncategorized' घर बैठे 500 फॉर्म भरें लाखों कमाएं ' के झांसे में...

‘ घर बैठे 500 फॉर्म भरें लाखों कमाएं ‘ के झांसे में आकर लुट गए 70 हजार रुपए

 

देहरादून। इंटरनेट की दुनिया में कितनी धोखाधड़ी बढ़ गई है। इसके बारे में हम आपको बताते हैं। देहरादून की सानवी पवार ने इंटरनेट के जरिए एक योजना देखी, जिसमें उसे बताया गया कि आपको 500 फॉर्म भरने हैं और उसके बाद आपको फॉर्म जमा करने के बाद काफी धनराशि मिलेगी। लेकिन उसके साथ धोखा हुआ और नेट के जरिए अज्ञात महिलाओं ने उसके ₹70000 हड़प लिए। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं के मुताबिक सानवी पवार को इंटरनेट के जरिए एक कंपनी से अपने आपको रिया और रितिका नाम बता कर फोन किया गया कि उन्हें 500 फॉर्म भरने हैं और इसकी एवज में उन्हें काफी राशि मिलेगी, यह एक प्रकार की जॉब होगी।

पुलिस के मुताबिक सानवी ने 500 फॉर्म भर दिए तो कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि इनको आपको समय पर भरने हैं नहीं तो ₹500 रोज के हिसाब से पेनल्टी लगेगी। सानवी ने जब समय पर फॉर्म भर दिए तो उसकी कुछ फीस भी जमा की लेकिन वह संबंधित अकाउंट में जमा नहीं हो रही थी।

पुलिस के अनुसार यह कंपनी की ओर से फर्जीवाड़ा था और इसके बाद ₹500 रोज के हिसाब से सानवी को पेनल्टी दिखाकर उससे पैसे मांगे जाते रहे, जिस पर मामला खत्म करने के लिए इस कंपनी ने उससे ₹67980 रुपए धोखाधड़ी कर वसूल लिए।

पुलिस ने बताया कि सानवी को उसके साथ धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर उसने पुलिस से संपर्क किया। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में दो अज्ञात महिला आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments