23.2 C
Dehradun
Friday, November 8, 2024
Advertisement
Homeअपराधइंजीनियर एंक्लेव में महिला से लूट, कुछ ही घंटों में पकड़ा गया...

इंजीनियर एंक्लेव में महिला से लूट, कुछ ही घंटों में पकड़ा गया आरोपी

 

देहरादून। बीती शाम इंजीनियर एंक्लेव में पैदल जा रही एक महिला के हाथ से एक मोटरसाइकिल सवार युवक थैला छीन कर भाग गया। थैले में महिला के ₹9500 और मोबाइल भी था। जब तक महिला शोर मचाती बदमाश भाग निकला। महिला ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश की बाइक पर दूध की  ठेकियां बंधी हुई थीं। 

यह घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंजीनियर्स एनक्लेव में बीती शाम करीब 8:00 बजे हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री नगर सीमा द्वार निवासी सीमा यादव इंजीनियर एंक्लेव की ओर से जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश उनके हाथ से थैला छीन कर बाइक समेत भाग गया। 

पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि बाइक के दोनों ओर दूध की ठेकियां बंधी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वसंत विहार थाना इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान के मुताबिक कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर के जरिए आरोपी बदमाश तक पहुंच गई। 

पुलिस के अनुसार एक टीम का गठन कर उपनिरीक्षक सुनील नेगी को उसका प्रभारी बनाया गया और कावली गांव , जीएमएस रोड, साईं लोक, इंजीनियरिंग एनक्लेव , इत्यादि विभिन्न मार्गों के लगभग 50-55 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय जाहिद निवासी ग्राम बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता आकाश डेरी कांवली गांव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष को लूट के मोबाइल व रुपए व आधारकार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिस पर दूध की ठेकियां बंधी थी, सहित पकड़ा गया। 

*नाम पता अभियुक्त*

*तालिब उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय जाहिद निवासी बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता आकाश डेरी कांवली गांव थाना वसंत विहार देहरादून*

*बरामदगी*

1- लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यामाहा एसजेड UK07 BA 2265
2- मोबाइल रेडमी
3- नकदी 9500 रुपए
4- वादिनी का आधार कार्ड

*अन्य थानों से अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है*

*पुलिस टीम*
उo निo सुनील नेगी
1- कां 1151 धनवीर रावत
2- कां 1190 लक्ष्मण सिंह
3- कां 203 जितेंद्र कुमार
4- कां 741 गौरव चौधरी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments