देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना के सामने देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों ने ‘ गोलियां ‘ चला दीं।
जी हां, हम आपको बता दें मौका था उत्तरांचल प्रेस क्लब परिसर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मनोज कंडवाल की स्मृति में हर साल आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता का।
बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना एवं स्वर्गीय कंडवाल की धर्मपत्नी दीपिका कंडवाल ने पत्रकारों के बीच होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में सटीक निशाने साधकर मुकेश, अमित और विनोद ने बाजी मारी। क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।