missionnyay.com
देहरादून। सर्वे ऑफ़ इंडिया पेंशनर फोरम देहरादून, उत्तराखंड के तत्ववाधान मे आयोजित होने वाले भारतीय सर्वेक्षण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों के मिलन समारोह मे शामिल होने हेतू सूचित करने मे गर्व का अनुभव हो रहा है कि आजादी के 75 वें वर्ष के शुभ अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव मनाने हेतू एक मिलन समारोह का आयोजन 5 नवम्बर क़ो नगर निगम, सभागार मे प्रात: 10.0बजे से आरम्भ होगा l
कार्यक्रम के संयोजक के एस बंगारी ने बताया कि समारोह में रिटायर्ड ग्रुप ए, बी, सी, एवं ग्रुप डी के कर्मचारियों, सदस्यों क़ो इस मिलन समारोह मे सादर आमंत्रित किया गया है l समारोह का मुख्य उद्देश्य है कि हम सभी एक दूसरे के दुख – सुख एवं अन्य बातों से अवगत हो सकें, यह प्रसन्नता का दिवस भी है कि हम ईगास ( दीपावली )भी मना रहे हैँ l
कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग करने वालों मे मस्तान सिंह रावत, माधो सिंह रावत, के पी मैठानी, डी पी बहुगुणा, उमेशवर सिंह रावत, के एस बंगारी, आलम सिंह रावत, नरेन्दर सिंह रावत, शांति प्रसाद मातवर सिंह रावत, सतेंदर सिंह बिष्ट एवं चत्तर सिंह शामिल हैँ l कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय मैयर सुनील उनियाल गामा जी होंगे l