देहरादून। रायवाला की गंगापुर सूरज कॉलोनी में रात के समय चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया। अहम बात यह है कि तीनों चोर भी उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है और उनके पास से ही स्विफ्ट कार भी बरामद की है, जिसमें वह फरार हो रहे थे।
रायवाला पुलिस ने बताया कि राजपाल पुत्र पुरण सिंह निवासी हरिपुर कला ने तहरीर दी की अज्ञात चोरों के द्वारा रात में घर में घुसकर 2 सिलेंडर (इंडेन कंपनी) एक एलईडी टीवी (माइक्रोमैक्स कंपनी) तथा दो मोबाइल फोन (विवो व सैमसंग कंपनी) चोरी कर लिए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 50 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त लगभग 30 अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगभग 50 लोगों से पूछताछ की गई।
इस वारदात में खोलने को लेकर पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। जिसके पश्चात आज दिनांक 29-04-2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्तों 1-राजकुमार पुत्र स्वर्गीय राम कुमार निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून 2- सचिन शर्मा पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून 3- प्रकाश कश्यप पुत्र स्वर्गीय गज राम निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून को चोरी किए गए शत प्रतिशत माल एवं चोरी में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर कार UK07TB0984 के साथ प्राइमरी स्कूल हरिपुर कला के पास से गिरफ्तार किया गया|
*पूछताछ का विवरण*-
पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तो के द्वारा बताया गया कि हम तीनों के द्वारा ही गंगा सूरजपुर कॉलोनी में स्थित मनोज शर्मा के घर में चोरी की गई है हम तीनों के द्वारा पहले दिन में चोरी करने का प्रोग्राम बनाया गया तथा रात के समय मौका देख कर हम तीनों के द्वारा मकान के अंदर घुस कर सामान चोरी कर लिया गया हम तीनों स्मैक का नशा करने के आदी हैं स्मैक खरीदने के लिए पैसा ना होने के कारण हम तीनों के द्वारा चोरी करने का प्लान बनाया गया आज हम तीनों इस चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा हमें पकड़ लिया गया|
*नाम पता अभियुक्त गण*-
1-राजकुमार पुत्र स्वर्गीय राम कुमार निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून
2- सचिन शर्मा पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून
3- प्रकाश कश्यप पुत्र स्वर्गीय गज राम निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम*-
1- अमरजीतसिंह रावत, थानाध्यक्ष रायवाला
2-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, थाना रायवाला
3-कांस्टेबल सचिन सैनी
4-कांस्टेबल प्रदीप गिरी
5-कांस्टेबल राकेश पंवार