11.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधकेशर जन कल्याण समिति की कोशिश रंग लाई, माजरी माफी मोकमपुर में...

केशर जन कल्याण समिति की कोशिश रंग लाई, माजरी माफी मोकमपुर में पानी की लाइन चालू करने को पहुंचे अफसर

 

देहरादून। मोहकमपुर माजरी माफी के क्षेत्र के लोग एक हफ्ते से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इस दिक्कत को दूर करने के लिए क्षेत्रीय नेता और केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एनके गुसाईं ने जिम्मा उठाया। 

 

उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जल्द ही क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर नहीं हुई तो अधिकारियों को लोगों का आंदोलन चलने के लिए तैयार रहना होगा। 

उनके पत्र को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर जल संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों की एक टीम को भेजा जो पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए आज से ही लगातार काम कर रही है। 

एनके गुसाईं का कहना है जनता के आशीर्वाद व उनके अथाह प्यार से हमारी समिति के पत्र का तुरंत असर हुआ है। होली के दिन हमने होली का उत्सव व राजनीति से प्रेरित झूठा केस जीतने व विरोधियों पर एक करोड़ की मानहानि का जश्न मनाया था। 

आज 10-12 दिनों से परेशान रायपुर विधानसभान्तर्गत माजरी माफी-मोहकमपुर की आमजनता को पानी मुहैया करवाकर सुकून मिला, यह भी हमारे लिए एक जश्न से कम नहीं है। 

ओम विहार कालोनी, माजरी रोड (बैंड के पास) खुदाई जारी। मौके पर जल संस्थान के वर्करों के साथ अधिकारियों की फौज तैनात। पानी की सप्लाई चालू, बावजूद रात भर कार्य चलता रहेगा। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments