10.6 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Advertisement
Homeअपराधवाह : पंजाब से आए पति-पत्नी को उम्मीद नहीं थी कि चीता...

वाह : पंजाब से आए पति-पत्नी को उम्मीद नहीं थी कि चीता पुलिस लौटाएगी उनकी खोई अमानत

 

देहरादून। मोहाली पंजाब से देहरादून आए एक पति पत्नी का परेड ग्राउंड के पास पर्स गिर गया, जिसमें उनका आईफोन, एटीएम कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे। उन्होंने काफी ढूंढा। लेकिन उन्हें नहीं मिला। अब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका पर्स मिल जाएगा। लेकिन यह पर्स गश्त कर रही चीता पुलिस के दो सिपाहियों को मिल गया और उन्होंने मित्र पुलिस का मान बढ़ाते हुए पर्स के मालिक पति-पत्नी को फोन कर चौकी बुलवाया और उन्हें उनका पर्स सौंप दिया। 

आज चीता पुलिस कर्मी कांस्टेबल मनोज कुमार यादव व कांस्टेबल उमेश कुमार मय चीता मोबाइल के क्षेत्र में भ्रमणशील थे। दौराने चीता मोबाइल गश्त चीता कर्मियों को बीजेपी महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक बड़ा पर्स गिरा पड़ा मिला।

कर्मचारियों द्वारा उक्त पर्स को खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक आईफोन एप्पल कंपनी, एक रेलवे मेडिकल कार्ड, एक एसबीआई का एटीएम कार्ड, एक चैक बुक, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एचडीएफसी एटीएम कार्ड व एक छोटा पर्स था।

कांस्टेबल मनोज कुमार यादव द्वारा आईफोन को ऑन कर संपर्क किया गया तो दूसरी ओर से एक महिला द्वारा बताया गया कि वह पर्स उनका है तथा वे लोग मोहाली पंजाब से देहरादून किसी कार्य हेतु आए थे तो उनका बैग कहीं पर गिर गया था, जो कि काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा था।

इस पर कर्मचारीगणों द्वारा उक्त महिला को चौकी करनपुर पर बुलवाया गया। जिस पर श्रीमती सीप चौहान पत्नी विशदीप सिंह चौहान निवासी- B-104, गिल्को वैली, सेक्टर 127, मोहाली, पंजाब अपने पति विशदीप सिंह चौहान के साथ चौकी करनपुर पर आये।

कर्मचारियों द्वारा पर्स से मिली आईडी व मोबाइल नंबर के आधार पर सही पहचान कर उक्त पर्स को उनके स्वामी के सुपुर्द किया गया, जिस पर दम्पति द्वारा पुलिसकर्मियों को हृदय आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments