देहरादून। देवेंद्र सिंह सजवान निवासी विष्णु विहार बाईपास रोड थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा अपनी एक्टिवा नंबर uk07 डी एच 97 74 रंग ब्राउन को चंचल चौराहे के पास यूनिफिट जिम के नीचे से चोरी के होने के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद की पड़ताल में पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन एक्टिवा पुलिस ने बरामद की हैं।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने देवेंद्र सिंह सजवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी सागर थापा पुत्र राजू थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून को अंबीवाला गुरुद्वारा के पास दिव्य विहार को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार उसके कब्जे से चोरी की तीन एक्टिवा बरामद की गईं, जिसमें से एक एक्टिवा थाना डालनवाला पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 13/22 धारा 379 आईपीसी से संबंधित होना पाई गई तथा एक एक्टिवा मुकदमा अपराध संख्या 9/22 धारा 379 आईपीसी थाना नेहरू कॉलोनी से संबंधित तथा बढ़िया एक एक्टिवा संख्या uk07 बीबी 1467 रंग सफेद बरामद हुई।
*अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका* ================
अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त सागर थापा उपरोक्त द्वारा बताया गया की सर मैं नशे का आदी हूं और अभी अभी जेल से छूट कर आया हूं और नशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता को पूरी करने हेतु चोरी करता हूं इससे पूर्व में भी थाना रायपुर से दो बार चोरी के जुर्म में जेल गया हूं।