देहरादून। संडे को रायपुर थाने के बाहर खड़े पीएसी के एक वाहन एक युवक ने पुरानी चाबी लगाकर स्टार्ट कर लिया। उसके बाद वह उसे कुछ दूर ले गया। लेकिन कुछ ही देर में उसे पता चला कि वह पुलिस की गाड़ी है तो वह वहीं छोड़कर भाग गया।
पुलिस के अनुसार सुबह लगभग सात बजे पीएसी कैंप रायपुर के बाहर सड़क पर खड़े पीएसी वाहन को अमन भार्गव पुत्र दीपचंद शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला थाना रायपुर द्वारा एक पुरानी चाबी की मदद से स्टार्ट करके पीएसी कैंप रायपुर से कुछ दूरी तक ले गया।
पुलिस के अनुसार जब उसे जानकारी हुई की यह पुलिस की गाड़ी है तो गाड़ी को सड़क के किनारे छोड़कर चला गया। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला की अमन भार्गव नशे का आदी है तथा मानसिक रूप से भी कमजोर है।
उसका चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा भी बताया गया की अमन मानसिक रूप से कमजोर है, कोई काम धाम नही करता है और नशा करके इधर उधर घूमता रहता है।
पुलिस ने बताया साथ ही परिजनों की काउंसलिंग भी की गई जिससे अमन भविष्य में ऐसी गलती ना करे। उपरोक्त घटना के दृष्टिगत संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु जांच की कार्यवाही की जा रही है।