– जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान की तहरीर पर केस दर्ज
देहरादून/missionnyaay
मसूरी के समीप जॉर्ज एवरेस्ट से शुरू हुई हेली सेवा का विरोध करने आज मसूरी की एक पार्षद समेत कई लोग जॉर्ज एवरेस्ट पहुंच गए। उन्होंने हेली सेवा के विरोध में नारेबाजी की और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
इस मामले में पुलिस ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी की तहरीर पर मसूरी की एक पार्षद समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ हेली सेवा बाधित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वर्तमान में जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में पर्यटन विभाग की अनुमति से हेली सर्विस संचालक राजस एयरो स्पोर्ट्स एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिमालय दर्शन हेतु हेली सर्विस संचालित की जा रही है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को सुश्री जसवीर कौर पार्षद नगर पालिका मसूरी, तेज कुमार, सीमा एवं कांता तथा अज्ञात 30 40 लोगों द्वारा उक्त हेली सेवा को बंद करने हेतु एकत्रित होकर नारेबाजी कर हेली सर्विस के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हेली सर्विस के संचालन में बाधा उत्पन्न की गई।
उक्त घटनाक्रम के संबंध में जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया।
इस मामले में जिला पर्यटन अधिकारी चौहान की ओर से तहरीर मिलने पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 74/ 22 धारा 188/332 भा द वि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई।