25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
Homeअपराधशर्मनाक : ' डी फार्मा ' करने के बाद दोस्त के साथ...

शर्मनाक : ‘ डी फार्मा ‘ करने के बाद दोस्त के साथ मिलकर बेच रहा था नशीली दवाइयां, छात्रों को बनाते थे निशाना

 

देहरादून। एसओजी ऋषिकेश की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास सैकड़ों की संख्या में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में उनसे चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पकड़े गए युवकों में से एक ने डी फार्मा का कोर्स किया हुआ है और वह हरिद्वार के ज्वालापुर में एक क्लीनिक में काम करता है। 

*नशीली दवाओं एवं अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध गठित टीमों द्वारा किया जाने वाला कार्य*
————————————-

1- *मेडिकल स्टोरों के आस पास घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखना।*

2- *संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करना।*

3- *ऐसे अभियुक्तों की निगरानी रखना जो नशीली दवाओं को बेचने के संबंध में जेल गए हो या बाहर हो।*

4- *उक्त संबंध में जानकारी देकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करना।*

*एस.ओ.जी देहात की टीम द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर चेकिंग की जा रही थी। जिस पर कल सायं चेकिंग के दौरान ऋषिकेश स्थित भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनके पास भारी मात्रा में दो अलग-अलग ब्रांड के नशीले कुल 290 इंजेक्शन बरामद हुए।*

*मौके पर औषधि निरीक्षक महोदया को मौके पर बुलाकर उपरोक्त बरामद दवाइयां चैक करवाई गई, जिनके द्वारा बरामद दवाइयों को चेक कर बताया गया कि उक्त दवाइयां पूर्णता प्रतिबंधित है एवं एन.डी.पी.एस के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आती है।*

————————————
*नाम पता अभियुक्त गण*
********************************
1- *कासिब पुत्र एहसान अली निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार*

2- *रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार*
————————————

*बरामदगी विवरण*
************************
1- *अभियुक्त कासिब से*
***************************

*75 इंजेक्शन PHENIRAMINE MALTAKE AV 10 ML VIAL*

*70 इंजेक्शन NRX BUPRENOR PHINE 2ML*

2- *अभियुक्त रिजवान से*
***************************

*75 इंजेक्शन PHENIRAMINE MALTAKE AV 10 ML VIAL*

*70 इंजेक्शन NRX BUPRENOR PHINE 2ML*

3- *बिना नंबर की एक्टिवा रंग काला*
————————————

*पूछताछ विवरण*
**********************
*अभियुक्त कासिब द्वारा बताया गया कि मैंने “डी फार्मा” किया हुआ है, तथा वर्तमान समय में मैं ज्वालापुर स्थित एक क्लीनिक में कार्य करता हूं। जिस कारण मुझे नशीली दवाइयों की अच्छी जानकारी है।*

यह माल हमें *ज्वालापुर के समीर राव निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर* के द्वारा दिया गया था। उसका पहले बकरा मार्केट में अपना मेडिकल स्टोर भी था। यह माल हम स्कूल कालेजों व राफ्टिंग एरिया आदि में बेचते हैं। क्योंकि ऋषिकेश मध-निषेध क्षेत्र है। इसलिए यहां पर हमारा माल दोगुनी दोगुनी कीमत में बिक जाता है। 

*नोट- अभियुक्त गणों द्वारा नशीली दवाइयों के संबंध में दी गई जानकारी पर दवाई उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।*
————————————

*एसओजी देहात टीम*
****************************
*ओमकांत भूषण*
(प्रभारी एस.ओ.जी देहात)
*आरक्षी कमल जोशी*
*आरक्षी नवनीत नेगी*
*आरक्षी मनोज कुमार*
*आरक्षी सोनी कुमार*
*महिला आरक्षी जमुना*

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments