देहरादून। पुलिस को देखकर आम आदमी बेशक डरते भी हों। लेकिन उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही ऐसा भी है, जिसने पवित्र रमजान महीने में अपना रोजा तोड़कर एक बच्चे को रक्तदान कर उसे बचाने में योगदान दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जानकारी के अनुसार एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में एक 12 वर्षीय बच्चा, जो गम्भीर रूप से बीमार है को खून की आवश्यकता है। जिस पर पीआरओ शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तुरन्त अस्पताल पहुंचकर, उक्त बालक की सहायतार्थ स्वेच्छा से रक्तदान किया।
वर्तमान में रमजान का पवित्र महिना चल रहा हैै। जिस कारण उक्त आरक्षी द्वारा रोजा भी रखा हुआ था, जिस कारण आरक्षी द्वारा अपना रोजा तोड़कर रक्तदान किया गया। जिस पर बालक के परिजनों द्वारा उक्त आरक्षी तथा देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया। आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी लगभग 50 से अधिक बार रक्त दान कर चुका है।