देहरादून। घरों में फूड और अन्य सामान डिलीवरी करने वाले लड़कों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब अलग-अलग कंपनियों के फूड डिलीवरी ब्वॉय को हफ्ते में 3 दिन अपने क्षेत्र के थानों में जाकर हाजिरी लगानी होगी।
उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के अभियान में देहरादून पुलिस में यह कदम उठाया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना चौकी इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि उन्हें हफ्ते में 3 दिन पुलिस थाने जाकर हाजिरी लगानी होगी।
विश्व में आदेश से फूड सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन इसके पीछे खास वजह यह है कि ऐसी कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थी कि कुछ फूड डिलीवरी ब्वॉय फूड सप्लाई करने के नाम पर अपने बैग में शराब और दूसरा नशा छुपाकर भी सप्लाई कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ऐसे 3 मामले पुलिस ने पकड़े थे।
एसएसपी के सख्त आदेश के बाद सभी थाना इंचार्ज को 2 दिन के भीतर फूड सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय की सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। शहर भर में बाहर से खाना मंगाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश मामलों में डॉग खास तौर पर शाम के समय डिलीवरी बॉय के माध्यम से खाने पीने का सामान मंगा रहे हैं लेकिन पुलिस को ऐसी सूचना मिली की कुछ डिलीवरी ब्वॉय नशे का सामान भी सप्लाई करने लगे हैं। इसी के चलते पुलिस को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है।