देहरादून। देहरादून के रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में महिला अभ्यर्थियों की पुलिस आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा 4 जुलाई को होगी।
इस बारे में पिछले माह 18 जून को होने वाली शारीरिक दक्षता की परीक्षा भारी वर्षा के कारण स्थगित की गई थी।
इस संबंध में पुलिस की मीडिया सेल की ओर से जारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि अब यह तिथि 4 जुलाई कर दी गई है।
यह भी बताया गया है कि जो महिला अभ्यर्थी किन्हीं विशेष कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई थी उनके लिए 5 और 6 जुलाई की तिथि रखी गई है। वे अपने जरूरी पर पत्रों के साथ उक्त तिथियों में सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकती हैं।