10.8 C
Dehradun
Thursday, January 15, 2026
Advertisement

Homeअपराधसुसाइड नोट घर में छोड़कर ऋषिकेश से निकली नाबालिग दिल्ली से सकुशल...

सुसाइड नोट घर में छोड़कर ऋषिकेश से निकली नाबालिग दिल्ली से सकुशल बरामद

 

missionnyay.com 

देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश में वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसको हम परिवार वालों ने काफी खोजबीन की परंतु कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। 

पुलिस को जांच तथा परिजनों से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ उक्त नाबालिक अपने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर गई है। मामले की अति संवेदनशीलता एवं किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत गठित टीम के द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु नाबालिक के परिजनों एवं अन्य से पूछताछ करते हुए घर के आस-पास से जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई।

गठित टीम के द्वारा लगातार हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए बस स्टेशन रेलवे स्टेशनों एवं अन्य स्थानों पर गुमशुदा के फोटो पंपलेट लगाए गए तथा लगातार संभावित स्थानों पर नाबालिक को तलाश किया गया।

उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ज्ञात कर मुखबिर तंत्र को नाबालिक की तलाश हेतु सक्रिय किया गया तो दिनांक 17 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा नाबालिक को लक्ष्मी नगर दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार पूछने पर नाबालिग के द्वारा बताया गया कि परिजनों के द्वारा बार-बार टोका टाकी करने तथा डांटने पर मैं परिजनों से नाराज होकर घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ कर घर से चली गई थी।

*पुलिस टीम*
1-उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद
2-हेड कांस्टेबल अमित राणा
3-कॉन्स्टेबल नंदकिशोर
4-महिला कांस्टेबल मित्रा
5-कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
6-महिला कांस्टेबल जमुना नेगी, एसओजी देहात 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments