राजेंद्र भंडारी
देहरादून/ऋषिकेश आखिर वन विभाग को सफलता हाथ लग ही गई। मादा गुलदार व उसके टीम शावकों को पकड़ने के लिए पिछले डेढ़ माह से लगाये गए पिंजरे में आखिरकार मादा गुलदार फस ही गई।
घटनाकर्म अनुसार अमरजीत सरदार के खेत के निकट सूर्य चौहान व बबलू चौहान के खेत मे लगे पिंजरे में रात करीब 7 से 8 बजे के बीच जंगली जानवर के दहाड़ने की आवज से ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा हो गए।

ग्रामीण सूर्य चौहान के घर के निकट उनके खेत मे लगे पिंजरे से गुलदार के जोर जोर से गुर्राने की आवाज पर उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। मोके पर पहुंचे वन दरोगा व बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने पिंजरे के नजदीक जाकर देखा तो उसमें मादा गुलदार फंसी हुई थी। वह विभाग की टीम में पिंजरे में फंसी गुलदार को रेसक्यु कर रेंज कार्यालय ऋषिकेश ले गये।
पिछले 6 माह से ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ की घनी आबादी के बीच सरदार अमरजीत सिंह के गन्ने के खेत मे अपने तीन शावकों के साथ डेरा जमाए मादा गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी।




