10.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Advertisement
Homeअपराधकरवा चौथ की पूर्व संध्या पर पति को पहुंचाया जेल, तमंचे से...

करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पति को पहुंचाया जेल, तमंचे से डरा रहा था

 

 

– आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही 

– अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद 

देहरादून। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर अपनी पत्नी को ही डराने के लिए घर पहुंच गया। लेकिन पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को देकर पति को ही हवालात की हवा खिला दी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.10.2024 की रात्रि में श्रीमती स्वाति पत्नी अजब सिंह निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर सूचना दी गयी कि उसका पति अजब सिंह घर में तमंचा लेकर आया है और उसे डरा रहा है।

सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके से अभियुक्त अजब सिंह को एक देसी तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
अजब सिंह पुत्र स्व. इलम सिंह निवासी पारी गांव अपर नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष मूल पता ग्राम नगला कोयल पो. गुरूकुल नारसन थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

*बरामदगी:*
1- एक देसी तमंचा 315 बोर
2- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दीपक गैरोला
2- कानि0 कृष्णा परिहार
3- कानि0 प्रदीप सिंह
4- कानि0 दिनेश राणा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments