देहरादून। पुलिस वाले गुंडे हैं या अच्छे हैं। उनकी छवि समाज में कैसी है और यदि अच्छी है तो कौन खराब कर रहे हैं। इन सब बातों पर बुद्धिजीवियों, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और लेखकों में खूब चर्चा हुई। साथ ही आजकल साइबर क्राइम से जूझ रहे लोगों को उससे बचाव करने के तरीकों के बारे में भी जल्द आने वाली पुस्तक Cyber Encounters के कवर की भी लॉन्चिंग की गई।
दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैम्पस, पौंधा, देहरादून में देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक की उत्तराखण्ड, अमित लोढ़ा, IPS और अमित दुबे के साथ ‘Behind The Badge: Enforcement & Encounters’ विषय के अन्तर्गत पुलिस के बारे में लोगों की धारणा और उसकी सच्चाई, पुलिस के कार्यों पर एक सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक की उत्तराखण्ड,एवं O P Minocha द्वारा लिखी जा रही पुस्तक ‘Cyber Encounters’ के cover की लॉन्चिंग भी की गई।
अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही यह पुस्तक भी सभी के बीच आ जाएगी। इस पुस्तक के माध्यम से जनता को साइबर क्राइम और उनसे बचने के बारे में काफी मदद मिलेगी।