देहरादून। गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के कमरा नंबर 102 में एक धमाका हो गया। जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस धमाके के बाद वहां भगदड़ मच गई सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इस वारदात में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और सभी सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचना दे दी गई 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
रोहिणी कोर्ट में हुए धमाके के बारे में बताया जा रहा है कि यह लो डेंसिटी का धमाका था लेकिन जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ, वहां कमरे की जमीन में गड्ढा हो गया है। बता दें कि रोहिणी कोर्ट में कुछ दिनों पहले 2 बदमाशों ने एक गैंगस्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
हालांकि इस घटना में मौके पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया था। लेकिन एक बार फिर कोर्ट के अंदर ही धमाके की वारदात से कोर्ट की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।