12.9 C
Dehradun
Tuesday, February 18, 2025
HomeKhelडीएम का डंडा : करोड़ों के बकायदार शिवम माईन्स के प्रदीप अग्रवाल...

डीएम का डंडा : करोड़ों के बकायदार शिवम माईन्स के प्रदीप अग्रवाल की संपत्ति नीलाम कर हुई वसूली, देहरादून जिला राजस्व वसूली में पहुंचा नंबर वन

– 03 वर्ष से लम्बित थी वसूली, ऊंची पहुंच, दबाव सिफारिश से नहीं हो पा रही थी वसूली 

– इसी प्रकरण में दो सप्ताह पूर्व नीलामी को विफल करने वाले संजीव थपलियाल एंड पार्टी के विरुद्ध हुई थी FIR

– एक अन्य प्रकरण में रेरा की 78 लाख वसूली में, गोल्डन एरा इन्फोटेक प्रा.लि. फैले आरकेडिया दिलाराम बकरालवाला में फ्लैट सील 

– Fraudsters- Defaulters को नहीं जाएगा बख्शा, होगी कड़ी कार्यवाही 

– जिले की राजस्व वसूली प्रदेश में सर्वाधिक 95% पहुंची, जो सितंबर तक मात्र 30% ही थी 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल बड़े बकायेदारों पर सख्त रूख अपनाए हुए हैं। डीएम ने सभी तहसीलों के अन्तर्गत बड़े बकायेदारों से शत्प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम के निर्देशों के क्रम में जिलाप्रशासन की टीम द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत जनपद के खनन के बड़े बकायेदार शिवम माईन्स, प्रदीप अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल 11 डी राजपुर रोड की सम्पति नीलाम कर वसूली की गई है।

धनराशि रू0 12.93 करोड़ की बकायेदारी के सापेक्ष 16.21 करोड़ की सम्पति नीलाम की गई है। इस बड़ी संपत्ति की पूर्व नीलामी में अपने ही लोगों को बोलीदाता बनाकर संपत्ति को हड़पने हेतु प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जिस पर डीएम सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिस पर विधिक कार्रवाई गतिमान है।

यह वसूली लगभग 03 वर्षों से लम्बित थी, रसूखदार ऊंची पहुंच दबाव और सिफारिश के कारण यह वसूली नहीं हो पा रही थी, डीएम के संज्ञान में मामला आने पर इस पर सख्त एक्शन लेते हुए डीएम ने सभी बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए हैं, डीएम स्वयं राजस्व वसूली कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

 एक अन्य प्रकरण में रेरा देय के बकायेदार की 78 लाख वसूली में, गोल्डन एरा इन्फोटेक प्रा0लि0 फैले आरकेडिया दिलाराम बकरालवाला में जिला प्रशासन की टीम ने फ्लेट सील किया गया है।

डीएम सविन बंसल के जिलाधिकारी देहरादून के कार्यभार ग्रहण करने के समय जनपद की राजस्व वसूली 30% थी जो अब राज्य में सर्वाधिक बढ़कर 95% हो गई है।

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम एंव तहसीलदारों की जिम्मेदारी तय करते हुए समस्त तहसील अन्तर्गत बड़े बकायदारों से वसूली करने के निर्देश दिए हैं, डीएम स्वयं वसूली प्रकरणों की मॉनिटिरिंग कर रहे है।

डीएम के निर्देशन में जनपद के बड़े बकायेदारों पर वसूली कार्यवाही की जा रही है डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में बड़े बकायदारों शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए है। जिस पर तहसील को शमन की कार्यवाही करते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम एवं शासन ने इस कार्य हेतु एसडीएम कुमकुम जोशी एवं तहसीलदार तथा तहसील प्रशासन की सराहना की।

उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने विशेष प्रयास इस वसूली को अंजाम दिया जो अन्य अधिकारियों के लिए नजीर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments