देहरादून। राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम देने जैसी बयानबाजियों के विरोध में कल 18 सितंबर को कांग्रेस की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार का ऐश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया जाएगा।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने बताया भाजपा नेताओं और भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा राहुल गांधी विरुद्ध अनर्गल और अपमानजनक बयानबाजी सामान्य बात हो गई है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने बताया केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा हाल ही में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का दुश्मन बताया गया।
अब भाजपा और उसके सहयोगी एक कदम आगे बढ़ कर राहुल गांधी के विरुद्ध हिंसक बयान भी देने लगे हैं।
महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक और भाजपा के सहयोगी संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख के इनाम की बात की है। यह भाजपा की कुत्सित और हिंसक मानसिकता को उजागर करता है।
गोगी ने बताया भाजपा नेताओं की इन सब बयानबाजियों के विरोध में कल दिनांक 18 सितंबर 2024 को केंद्र की भाजपा सरकार का ऐश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया जाएगा।