देहरादून/मिशन न्याय
त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में भारी संख्या में लोग अलग-अलग प्रकार की खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकलना शुरू हो गए हैं।
इसी दौरान बाहरी और संदिग्ध लोग भी सक्रिय हो जाते हैं और ठगी या लूटपाट आदि घटना को अंजाम देते हैं।
इसके चलते खासतौर पर व्यापारियों को सावधान करने के लिए देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में व्यापारियों और जिम्मेदार नागरिकों के साथ बैठकर कर उन्हें सावधान करना शुरू कर दिया है।
थाना नेहरू कॉलोनी, बसंत विहार, विकास नगर सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने आज ज्वेलर्स, अन्य व्यापारी, पेट्रोल पंप संचालक एवं वार्ड मेंबरों के साथ बैठक कर उन्हें बताया कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोग दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।