देहरादून। मसूरी से देहरादून आतेे हुए सेेेेेल्फी प्वाइंट के पास एक बोलेरो पलट गई। इस दुखद हादसे में देहरादून केेेे विजय कॉलोनी निवासी 19 इस साल की युवती दीप्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस नेेे उसके परिवारजनों को सूचित कर दियाा है।
पुलिस के अनुसार मसूरी देहरादून हाईवे पर सेल्फी प्वाईन्ट के पास मसूरी से देहरादून जा रही एक बोलेरो कार संं. यूके 07 डी डब्लू 9095 अनियन्त्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क पर पलट गयी थी।
वाहन में कुल 06 लोग बैठे थे जिसमें एक युवक व युवती घायल हो गये थे। सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों की सहायता से दोनो घायलों को निजी वाहन से उपचार हेतु देहरादून अस्पताल भिजवाया गया तथा वाहन को सीधा कर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात सुचारू किया गया।
घायलों के परिजनों को सूचित किया गया। इनके अन्य परिचित भी मौके पर आ गये थे। घायल युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
मृतक युवती का नाम पता
दीप्ति पुत्री रविंदर उम्र 19 वर्ष निवासी विजय कॉलोनी देहरादून
नाम पता घायल
निखिल नेगी निवासी रायपुर देहारदून