देहरादून। कुछ लोग देहरादून को अय्याशी का अड्डा बनाने में लगे हुए हैं। ऐसी शिकायतें पुलिस को मिलती रहती हैं। जिन पर गंभीरता से काम करते हुए पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन स्पा सेंट्रो पर छापे मारे।

इस दौरान पुलिस को दो स्पा सेंटरों से कुछ युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में कमरों में मिले। पुलिस ने मौके से देहरादून के चार युवक युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

*देहरादून में चल रहे स्पा सेंटरो में अवैध गतिविधियों के संचालित होने के संबंध में उच्चाधिकारियों को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा उक्त स्पा सेंटरो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग/ क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदया के निर्देशन में दिनांक 21/08/21 को एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम राजपुर रोड पर स्पा चेकिंग ड्यूटी में मामूर थे।





