34.8 C
Dehradun
Friday, May 9, 2025
Homeअपराधबड़ा हादसा : देहरादून में ट्रक के नीचे दबी चार स्कूटी, एक...

बड़ा हादसा : देहरादून में ट्रक के नीचे दबी चार स्कूटी, एक व्यक्ति की मौत

 

 

देहरादून। आज दिनांक चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की मोहोबबेवाला चौक पर एक एक्सीडेंट हो गया है, सूचना पर तत्काल थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर टाटा 407/ट्रक संख्या DL1MA2877, जो आशारोडी की ओर से आ रहा था, मोहबेवाला चौक पर टर्न कर रहे दूसरे ट्रक से टकराकर नाले में गिर गया, जिसकी चपेट में चार दोपहिया वाहन (स्कूटी) आ गए व एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

चौक से घूमने वाला दूसरा ट्रक सड़क के दूसरी साइड में डिवाइडर के ऊपर से जाकर कार से टकरा गया। घायल को तत्काल प्राइवेट वाहन से लाइफ लाइन चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ से उसे दून चिकित्सालय रेफेर किया गया, जहां डॉक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया है।

*नाम पता मृतक :-* अभय कुमार पुत्र शिव पूजन उम्र 52 वर्ष निवासी गांधी ग्राम थाना पटेल नगर देहरादून

मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। मृतक के पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है, घटना के संबंध में जांच प्रचलित है।

*दुर्घटना ग्रस्त वाहनो का विवरण*
UK07DF9470 स्कूटी
UK07DV4597 स्कूटी
UK07W4908 स्कूटी
UK07DF9470 स्कूटी
UK07TB2998 कार
UK07CA2735 TATA 407, जो मोहब्बेवाला चौक पर घूम रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments