29.1 C
Dehradun
Friday, July 11, 2025
Homeअपराधहादसा : प्रेमनगर के रॉयल स्ट्रेंजा हॉस्टल में इलाहाबाद के छात्र की...

हादसा : प्रेमनगर के रॉयल स्ट्रेंजा हॉस्टल में इलाहाबाद के छात्र की करंट लगने से मौत

 

देहरादून। प्रेम नगर के एक हॉस्टल में रह रहे इलाहाबाद के एक छात्र को अचानक करंट लगने से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र के परिजनों को इलाहाबाद में सूचित कर दिया गया है। 

आज थाना प्रेम नगर देहरादून पर सूचना मिली रॉयल स्ट्रेन्जा हॉस्टल बिशनपुर कंडोली थाना प्रेम नगर हॉस्टल में एक छात्र शीतांशु अग्रवाल पुत्र किशन कुमार अग्रवाल उम्र 19 वर्ष निवासी 302/119AY का बाग किडगंज इलाहाबाद उत्तर प्रदेश निवासी को बिजली का करंट लगने पर हॉस्टल स्टाफ व दोस्तों द्वारा इलाज हेतु सिनर्जी अस्पताल कैंट ले जाया गया दौराने उपचार मृत्यु होने पर मृतक के पंचायतनामा की कार्रवाई की गई व शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। मृत्यु/करंट लगने के कारणो के संबंध मैं जांच जारी है ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments