देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष विनोद अस्वाल ने कहा है आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा या कांग्रेश के प्रत्याशी को जिताने की बजाए उम्मीदवार के क्षेत्र के लिए किए गए काम को देखकर वोट दें।
मोर्चा की एक बैठक में असवाल ने मतदाताओं से अपील की कि अभी तक जो नेता उनके क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं उनके काम का आंकलन करने के बाद ही उनको वोट देने चाहिएं। उन्होंने कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता का आव्हान किया कि वर्षों तक एक ही नेता के विधायक बनने के बावजूद क्षेत्र में विकास का कोई बड़ा काम नहीं हुआ। केवल चुनावी वर्ष के अंत में एक सड़क बना कर वाहवाही लूटी गई।
इस अवसर पर बैठक में मोर्चा के कानूनी सलाहकार विपुल नौटियाल, बंटी थापा, प्रभात डंडरियाल, प्रेम सिंह नेगी, प्रभा नैथानी, प्रतिमा चौहान, सुनील बडोनी आदि काफी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे।