देहरादून। उत्तराखंड के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र के बूथ में वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस के मुताबिक आज दिनांक 14/02/2021 को एक अराजक तत्व मोहित दधवाल द्वारा विधानसभा सीट 22 मसूरी क्षेत्रान्तर्गत एक मतदान केंद्र के बूथ में जाकर मत देते हुये उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर वायरल कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
पुलिस ने बताया कि नरेश चन्द्र दुर्गापाल रिटर्निंग ऑफिसर 22 मसूरी विधानसभा क्षेत्र द्वरा थाना राजपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।