24.2 C
Dehradun
Monday, October 14, 2024
Advertisement
Homeअपराधसात न्यूज़ पोर्टल संचालकों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

सात न्यूज़ पोर्टल संचालकों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

 

देहरादून। देहरादून के सात न्यूज़ पोर्टल संचालकों के खिलाफ एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पटेल नगर पुलिस के मुताबिक दिनांक-11-04-2023 को वादी यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मैने अपने साथियो आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था, दिनांक-10-04-2023 को शाम के 08 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे हम लोगो ने हाथ पैर जोडे व माफी माँगी तो हमारी बात 05 लाख रुपये मे हो गई फिर उन लोगो ने हमे बताया कि हम लोग न्यूज़ पोर्टल वाले है और हमारी फोटो व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे और हमारे साथ मारपीट भी की उन लोगो ने अपना नाम 1- अमन कुमार (न्यूज बदलाव), 2- सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया),3-रंजीत सिह (न्यूज बदलाव), 4-परवेज अंसारी, 5-सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट), 6-बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल),7- रोहिना (खबर 24) बताया और इन लोगो ने हमे धमकी दी कि यदि तुमने हमे 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देगे । इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पत्राकारों के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा-147/323/384 भादवि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी के सुपुर्द की गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments