16.2 C
Dehradun
Tuesday, December 5, 2023
Advertisement
Home अपराध पुलिस के जाल में फंसे ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने वाले, एक...

पुलिस के जाल में फंसे ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने वाले, एक सहारनपुर का दूसरा आरोपी देहरादून के त्यागी रोड का रहने वाला

 

देहरादून। राजधानी में कई इलाकों में ऑक्सीजन फ्लो मीटर और कोरोना से बचाव के उपकरणों की कालाबाजारी की खबरें पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों में दवा की दुकानों आदि के बाहर सादे वस्त्रों में पुलिस तैनात कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली और ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते दो युवकों को दबोच लिया गया। इनमें से एक आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है और दूसरा देहरादून के त्यागी रोड का निवासी है।

थाना प्रभारी पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहे है जिसका नम्बर मुखबिर द्वारा मुझ थाना प्रभारी को दिया गया मेरे द्वारा सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम को उक्त नम्बर देकर कस्टमर बनकर वार्ता की गयी जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा 01 आक्सीजन फ्लोमीटर 15000/-रूपये में दिये जाने की बात कही पुलिस टीम द्वारा 12500/-रूपये में खरीदने को कहा जिस पर उक्त व्यक्ति डिलीवरी के लिए तैयार हो गया उक्त व्यक्ति द्वारा नई सब्जी मण्डी पटेलनगर पर डिलीवरी हेतु बुलाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को मय 06 आक्सीजन फ्लोमीटर मय वाहन संख्या HP1D4194 आल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया पकडे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रिंस काम्बोज व शिवम कुमार बताया मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आक्सीजन फ्लोमीटर के बिल मांगे गए तो दिखाने में असर्मथ रहे पूछताछ में प्रिंस काम्बोज द्वारा बताया कि मैं यह आक्सीजन फ्लोमीटर जिरफपुर चण्डीगढ में स्थित कम्पनी डेल्टा टी टैक से लाता हूँ कुछ आक्सीजन फ्लोमीटर मैं उतराखण्ड चैरिटिबिल अस्पताल राजपुर रोड में देता हूँ बाकी मैं व शिवम आगे ब्लैक में बेच देते थे आजकल आक्सीजन फ्लोमीटर में काफी मुनाफा है यह आक्सीजन फ्लोमीटर करीब 1000/- रूपये का कम्पनी से मिल जाता है व यहाँ पर मुँह मांगी कीमत 15000/- रूपये तक मिल जाती है। पकडे गए व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 214/21 धारा 420/188/269/270 भादवि 52/53आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।बरामद सभी आक्सीजन फ्लोमीटर को कोविड महामारी आपदा के दृष्टिगत माननीय न्यायलय के आदेश से जनहित मे CMO देहरादून के सुपूर्द किया जा रहा है ।

निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2-श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून
पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार पटेलनगर
2- कानि0 565 राजीव कुमार थाना पटेलनगर
3-कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी थाना पटेलनगर
4- कानि0 613 आशीष नेगी थाना पटेलनगर
5-कानि0 1462 आशीष राठी थाना पटेलनगर

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-प्रिंस काम्बोज पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी मनोहरपुर सुन्दरपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-35 वर्ष व्यवसाय –
चण्डीगढ में वैंटीलेटर का काम
2-शिवम कुमार पुत्र प्रवीन कुमार निवासी 60/1 त्यागी रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष
व्यवसाय – पढाई करता है ।

अभियुक्तगणों से बरामद माल का विवरण
1- आक्सीजन फ्लोमीटर – 06
2- गाडी नम्बर –HP1D4194 आल्टो कार
अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग – मु0अ0 सं0 214/21 धारा 420/188/269/270 भादवि व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधि0 व धारा 3 महामारी एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून ।

RELATED ARTICLES

ब्रेकिंग : धार्मिक संस्थाओं और स्कूलों के लिए एसएसपी के कड़े निर्देश

- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...

गौरव के पल : देहरादून में DIT विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह बना यादगार

  - मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् पराग शाह ने बढ़ाई दीक्षांत समारोह की शोभा    - मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1999-2003 बैच के कर्नल अंकुर गर्ग...

मित्र पुलिस : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सीपीयू के दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

देहरादून। राजधानी की ट्रैफिक समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उस पर वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारी लापरवाही भी करने में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

ब्रेकिंग : धार्मिक संस्थाओं और स्कूलों के लिए एसएसपी के कड़े निर्देश

- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...

गौरव के पल : देहरादून में DIT विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह बना यादगार

  - मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् पराग शाह ने बढ़ाई दीक्षांत समारोह की शोभा    - मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1999-2003 बैच के कर्नल अंकुर गर्ग...

मित्र पुलिस : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सीपीयू के दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

देहरादून। राजधानी की ट्रैफिक समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उस पर वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारी लापरवाही भी करने में...

सभी पुलिस अधिकारियों को फील्ड में काम करने का मिलेगा अवसर : डीजीपी अभिनव कुमार

  - नए डीजीपी के यातायात सुधार को प्रिवेन्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश - मासिक अपराध गोष्ठी में अब जेल...

Recent Comments