देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना में शामिल एक चोर को दबोच लिया है। खास बात यह है कि चोरी करने वाला युवक उसी मोहल्ले का है। उसके पास से चोरी किया गया सारा माल बरामद हो गया है।
तीन दिसंबर को वादी यशपाल सिंह निवासी नयागांव शीतला बिहार अजबपुर खुर्द देहरादून ने तहरीर दी कि उनके घर पर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके दो मोबाइल फोन एवं म्यूजिक सिस्टम चोरी कर दिया गया है।
थाना नेहरू कॉलोनी में वादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या और 478/21 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक स्मृति रावत द्वारा संपादित की गई।
नेहरू कॉलोनी थाना इंचार्ज सतबीर बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र में सुराग लगाते हुए और मुखबिर तंत्र के जरिए आज अभियुक्त को शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त का विवरण*
अनुज पुत्र गोपाल सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी शीतला विहार अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी एवं अन्य अपराधों में जेल जा चुका है
*बरामद माल*
ओप्पो मोबाइल फोन दो आदत कीमत 35000 लगभग
म्यूजिक सिस्टम आईबॉल कीमत 10,000 लगभग
*पुलिस टीम*
उप निरीक्षक देवेश खुगसाल
उपनिरीक्षक स्मृति रावत
कांस्टेबल विवेक राठी
कांस्टेबल सोहन