*सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
*एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।*
*थाना रायपुर क्षेत्र से 07 तथा थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से 04 अभियुक्तों को खिलाई हवालात की हवा।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।




