देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के समर्थन में वार्ड 67 मोहकमपुर की माजरी माफी में भारी भीड़ जुटी। आमजनता ने एक स्वर में भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं को तन, मन तथा धन से समर्थन देने की बात कही।
बैठक में अपने समर्थन में भारी भीड़ को देखकर गदगद नजर नजर आये गुसाईं ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तथा रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ की कर्मठ कार्यशैली के कारण प्रदेश तथा रायपुर विधानसभा के मोहकमपुर वार्ड में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और विकास की यह बयार सदैव उत्तरोत्तर बहती रहेगी। गुसाईं ने कहा पार्टी, रायपुर विधायक तथा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे ही इस बार मोहकमपुर वार्ड की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि विधायक जी के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य करवाये जायेंगे। बैठक को कैप्टेन मुकेश ध्यानी,सुबेदार हरीश ध्यानी,युवा नेता बीरेन्द्र गुसाईं,सरला किमोठी पुरोहित, महावीर सिंह कुंवर, महेन्द्र सिंह भण्डारी,आर पी नौटियाल, प्रोफ़ेसर डीपी नैथानी,शांति भट्ट, डी के पाल,विजय सिंह गुसाईं आदि ने किया।संचालन जगदीश सिंह रावत ने किया।