29.3 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedडरावनी बारिश : नेहरू कॉलोनी के राम प्रसाद बडोनी स्कूटी समेत नाले...

डरावनी बारिश : नेहरू कॉलोनी के राम प्रसाद बडोनी स्कूटी समेत नाले में बहे

 

 

देहरादून। बुधवार की दोपहर बाद से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनी है। जबरदस्त बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इन्हीं में से एक दूधली क्षेत्र में स्कूटी से घर लौट रहा एक व्यक्ति राम प्रसाद बडोनी नाले में बह गया। इसके अलावा नदियों के किनारे जगह-जगह पुलिस, लोगों को लाउड स्पीकर पर घोषणा करती रही। 

बुधवार की रात राम प्रसाद बड़ोनी निवासी नौका, नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 55 वर्ष, जो दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी संख्या UK14 H 7151 से नौका की ओर आ रहे थे। समय करीब 08.30 बजे नौका क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण नाले में स्कूटी सहित बह गए। 

 

सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस द्वारा उक्त स्कूटी को नाले से बरामद किया गया है तथा राम प्रसाद बडोनी की तलाश जारी है। 

 

वर्तमान में जारी बरसाती सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमों को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को बरसात के दौरान सतर्क रहने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गए है।

देर शाम से जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी/ नालों का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार नदी/नालों के किनारे भ्रमणशील रहते हुए नदी/नालों के किनारे बसे लोगों को लाउड हैलरों के माध्यम से सतर्क रहने तथा नदी/नालों के पास न जाने के सम्बंध में अलर्ट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments