22.6 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधउत्तराखंड का नटवरलाल ! आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03,...

उत्तराखंड का नटवरलाल ! आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03, ड्राइविंग लाइसेंस 04

देहरादून। देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के एक ऐसे नटवर लाल को दबोचा है जिसके पास से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ एक ही नाम के कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले हैं। 

डोईवाला पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में वाहन चैंकिग के दौरान एक बुलैट मोटर साईकिल, जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी, को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग हेतु रोककर वाहन चालक से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपना नाम आदित्य जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला बताया गया।

उक्त मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को आनलाइन चैक करने पर वाहन के इंजन व चेसिस संख्या में भिन्नता मिली, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मोबाइल एप से एक वाहन बुलेट का नंबर यू0के0-07-एफडी-8971 की जानकारी कर उक्त नंबर की नम्बर प्लेट बनाकर अपनी मो0सा0 पर लगायी गयी है।

इसके बाद उक्त व्यक्ति के गलत कार्यों में संलिप्त होने की आशंका के दृष्टिगत उसे चौकी लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि मेरा असली नाम ललित दुग्ताल पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है तथा अधिकांश लोग मुझे आदित्य के नाम से भी जानते है।

पुलिस के अनुसार उसने बताया मेरे द्वारा फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर मोटरसाइकिल, स्कूटी व कई महंगे मोबाइल खरीदे गये हैं, जिन्हें मैं बाद में  सस्ते दामो पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूँ तथा आज भी मैं यह मोटर साइकिल किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था।

बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल भी मेरे द्वारा रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी निवासी बामनगांव तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली गई है।

मेरे द्वारा पूर्व में भी फर्जी आई0डी0 पर टिहरी गढ़वाल तथा देहरादून से कई वाहन (कार व मोटरसाइकिल) तथा मोबाइल फोन फाइनेंस कराये गये थे, जिन्हें मैने अन्य लोगों को सस्ते में बेच दिया था। 

अभियुक्त के पास से बरामद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक एप्पल फोन एक हार्ड डिस्क, भिन्न भिन्न नामों से विभिन्न आईडी जिन पर अधिकांश आईडी पर अभियुक्त की एक ही फोटो लगी हुई थी, बरामद की गयी।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा जनपद टिहरी गढवाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाना तथा गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेन्ट का कोर्स किया जाना प्रकाश में आया।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर  कुल 08 वाहनो को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा फर्जी आई0डी0 पर फाइनेंस करायी गयी (1) आई-20 कार यू0के0-09- बी-8691 (2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला यू0के0-14-जी-8367 (3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यू0के0-14-एच-0598(4) बुलेट मोटर साईकिल यू0के0-07-एफडी-8971 को बरामद किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 भगत सिह निवासी- ग्राम निगाल पानी दुग्तु थाना व तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र – 29 वर्ष हाल पता- शहीद द्वार अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून

*नोट: गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद टिहरी गढ़वाल में भी धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत है, जिसमें टिहरी पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 5000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया है।*

*बरामद वाहन:-*

(1) आई-20 कार: यू0के0-09-बी-8691
(2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला: यू0के0-14-जी-8367 
(3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यू0के0-14-एच-0598
(4) बुलेट मोटर साईकिल यू0के0-07-एफडी-8971

*बरामदगी फर्जी अभिलेख:-*

01- आधार कार्ड- 10 ( आदित्य सिंह, आदित्य उपाध्याय, यशवंत सिंह, ललित जोशी, रक्षित द्विवेदी के नाम के )
02- पैन कार्ड- 03
03- पासपोर्ट- 01
04- वोटर आईडी कार्ड- 01
05- ड्राईविंग लाइसेन्स- 04
06- एटीएम कार्ड- 02 
07- मार्कशीट- 04

*पुलिस टीम :-*

1- देवेन्द्र चौहान, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
2- व0उ0नि0 राकेश शाह
3- उ0नि0 सुमित चौधरी
4- कांस्टेबल  सुनित कुमार,
5- कांस्टेबल सचिन राणा
6- कांस्टेबल मनोज (SOG देहात) 

 

*फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्रों के माध्यम से अभियुक्त द्वारा विभिन्न बैंकों से लोन लेकर लाखो रुपये की धोखाधड़ी की गई है, दून पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अच्छा वर्कआउट किया गया है , ऐसे सभी व्यक्तियों, जिनके द्वारा आर्थिक अपराधों को बढ़ावा देते हुए लोगों को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है, उन सभी को चिन्हित कर जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।*

*अजय सिंह एसएसपी देहरादून*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments