देहरादून। थाना पटेलनगर पर वादिनी श्रीमती बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल चड्ढा निवासी 239 पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान के सामने कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 08-09-2023 को सुबह लगभग 11.00 बजे मैं और मेरे पति जोगिन्दर पाल चड्ढा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे।
एक अज्ञात व्यक्ति चड्ढा जी का पता पूछते हुए हमारे घर आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया। बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने हैं और किराए पर दे रखी हैं। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिज़ाइन अपनी माता जी को दिखाना चाहता है। माता जी बाहर से आ रही है उनको आप देखो ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूँढने बाहर चले गए।



