32.7 C
Dehradun
Monday, May 12, 2025
HomeअपराधO L X से कार खरीदने के नाम पर D I T...

O L X से कार खरीदने के नाम पर D I T College के असिस्टेंट प्रोफेसर को लगाया साढ़े छह लाख रुपए का चूना

 

missionnyay.com 

देहरादून। डीआईटी कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर एक शातिर बदमाश ने साढ़े छह लाख रुपए का चूना लगा दिया।

खुद को फौज का हवलदार बताने वाले शातिर ने उनसे बिना कार दिए ही अपने खाते में सारा पैसा डलवा लिया। 

डोईवाला क्षेत्र के निवासी सोहेल कुमार पोसवाल डीआईटी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ओ एल एक्स पर अल्टो कार का एक विज्ञापन देखा जो किसी हवलदार गोपी किशन शिखर के नाम से था। 

पुलिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर सोहेल ने उससे संपर्क किया तो उसने खुद को फौज का हवलदार बताते हुए ऑल्टो कार बेचने के नाम पर पहले उनसे अपने खाते में ₹5000 मंगाए उसके बाद जीएसटी के नाम पर ₹28000 की रकम डलवाई। 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी हवलदार ने उनसे कहा कि अब 24 घंटे हो चुके हैं इसलिए कुछ अन्य टैक्स मिलाकर 60 60 हजार रुपए कर उनसे साढ़े छह लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। उसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। 

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर लोगों को ऑनलाइन होने वाले रोड के बारे में जानकारी देती रहती है इसके बावजूद समाज के जागरूक लोग भी ऐसे छात्रों के चंगुल में फंस जाते हैं। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments