16.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखंडसंविदा एवं बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ के धरने को मीनाक्षी ज़ख्मोला ने...

संविदा एवं बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ के धरने को मीनाक्षी ज़ख्मोला ने दी नई उर्जा

 

देहरादून/मिशन न्याय 

 

— प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजलवान ने जताया आभार 

 

राजकीय नर्सेज सर्विसेज उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ज़ख्मोला ने अपने उत्साही संबोधन से अपनी मांगों को लेकर 41 दिन से धरने पर बैठे बेरोजगारों के बीच नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि हम लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन जीत के बहुत नजदीक हैं। 

आज धरने के 41वे दिन संविदा एवं बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ द्वारा एकता विहार देहरादून में अपना शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर धरना दिया। 

धरने में राजकीय नर्सेज सर्विसेज उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ज़ख्मोला, प्रदेश महामंत्री कांति राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष विद्या चौबे, जिला संरक्षक इंदु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम त्यागी और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रेखा बिष्ट ,भारती जुयाल ने धरने में समर्थन दिया। 

 उन्होंने आश्वासन दिया कि हम लोग सरकार से आग्रह करेंगे कि जो आपने वर्ष वार भर्ती का निर्णय लिया है इसे आप जल्द से जल्द भर्ती पूरी करवाएं ताकि प्रदेश में नर्सिंग की जो कमी हो रही है, उसे पूरी की जा सके और प्रदेश की परमानेंट यूनियन की सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। 

 

 

 

 

संविदा एवं बेरोजगार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान तथा प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट करके प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण ने कहा कि आज हमारी प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने यहां पर आकर अपने छोटे भाइयों बहनों को आशीर्वाद और उत्साहवर्धन करके हमें नई उर्जा और नया उत्साह दिया।

यूनियन द्वारा हमारे संघ को 5000 रूपए नगद सहयोग राशि प्रदान की गईं हमारा संघटन व हम, पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी के सपोर्ट के लिए हम उनके आजीवन आभारी रहेंगे और भविष्य में भी हम आपसे आशा करते हैं कि वह हमें हमेशा एक मार्गदर्शक के रुप में हमारा समर्थन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा हम सभी नर्सेज सरकार से आप के माध्यम से विनम्र निवेदन करते है कि आप हमारी मांग जल्दी से जल्दी पूरी करे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु हो सके।

इस अवसर पर धरने में संघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण ,सचिव गोविंद सिंह रावत ,रवि रावत, विनीत ,शैलेश राणा ,रेनू ,नीतू, आशीष, हरि ओम, खड़क , प्रवेश , आशुतोष, जगमोहन नौटियाल ,योगेश, अनिल रमोला, संजय नौटियाल, विनीत रावत, नीतू चौहान, आरती ,रेनू ,विनोद, योगेश जोशी, संजय ,प्रवीन रावत, विकास, ममता, वंदना, संजय भारती , पायल, पूनम, शालू, निर्मला, विनोद, संगीता, शेलवीना,अरविंद, शीशपाल पंवार, सुमन, रजनी, देवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments