देहरादून। जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर खुद को मालिक बताएं कर एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के मुताबिक आवेदक ब्रिगेडियर विपिन नौटियाल सेवानिवृत्त निवासी वसंत विहार देहरादून की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त गण दीपक डंगवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी भाऊवाला सेलाकुई एवं जगदीश प्रसाद डंगवाल उपरोक्त द्वारा वादी के साथ कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अनुबंध पत्र में स्वयं को भूमि का मालिक बता कर धोखाधड़ी कर रुपए गलत तरीके से प्राप्त करना व वापस ना करना थाना हाजा पर प्राप्त तहरीर आधार पर आज कोतवाली विकासनगर पर धारा 420 467 468 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा संपादित की जा रही हैं।