देहरादून। एक एन आर आई डॉक्टर शशि प्रीटोरियस शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक हो गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि देहरादून के विकास नगर में स्थित कालिंदी अस्पताल के वर्तमान संचालक उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनके और उनकी टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की गई और सब को वहां से बाहर निकाल दिया गया उन्होंने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करके उनके शेयर्स भी उन्होंने अपने नाम करा लिए।
जर्मनी से आई डॉक्टर शशी प्रीटोरियस का कहना है कि उनकी शिकायतों पर पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीरता से काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उन्हें न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर उनके सहयोगी पीयूष भी मौजूद रहे।