देहरादून। जनवरी के इस मौसम में कड़ाकेदार ठंड पड़ रही है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के लोग कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं।
तमाम अखबारों और सोशल मीडिया में मौसम की खबरें ही प्रमुख बनी हुई है। दूनवासी भी शाम के समय जहां मोटी जैकेटें पहनकर बाहर किसी काम को निकलते हैं तो जल्द ही रजाइयों में दुबक भी जा रहे हैं।
ऐसे में प्रकृति दून के लोगों पर मेहरबान भी हुई है। धूप रूपी ऑर्गेनिक हीटर के साथ लोग अपनी छतों पर जमकर आनंद ले रहे हैं।
हर सुबह आंख खुलते ही दून वासियों की नजर अपने कमरों से बाहर निकल कर आसमान की ओर उठ जाती है कि आज धूप निकली हो।
सूरज देवता के दर्शन होते ही दूनवासी अपनी छतों पर पहुंच जाते हैं और पूरे बदन की सिकाई के बाद अपने रोजमर्रा के काम को निकल जाते हैं।
खुशकिस्मत दून वासियों को भी भगवान की इस नेमत को हमेशा मिलते रहने के लिए शुक्रिया तो करना ही होगा। साथ ही देहरादून को हमेशा प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए ईमानदार प्रयास जारी रखने होंगे।