– एनआईआरएफ रैंकिंग में उत्तरांचल विश्वविद्यालय चमका
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग की फार्मेसी कैटेगरी में देश में 75वां और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने फार्मेसी के निदेशक प्रो. विकास जखमोला और संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
उन्होंने कहा विश्वविद्यालय ने शिक्षण-अधिगम, शोध, प्लेसमेंट, आउटरीच व समावेशिता जैसे मानकों में विशेष व विश्वविद्यालय की धारणा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है।
उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और विशेषकर छात्र केन्द्रित शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। विश्वविद्यालय को गत दिनों में एक के बाद एक मिली उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों के साथ-साथ प्रबन्धन की भी हौसला आफजाही की है। मसलन, नेक रैंकिंग में उत्तराखण्ड का प्रथम नैक ए़ विश्वविद्यालय, यूके की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान, विश्वस्तरीय यूरी रैंकिंग में लगातार 4 वर्षों से स्थान बनाना, सीआईआई रैंकिंग में देश की तृतीय मोस्ट इनोवेटेड इंस्टीटयूट और इंटरनेशन सर्कुलर इकोनोमी में सस्टेनेबिलिटी जैसे अवार्ड।
फार्मेसी में रैंकिंग के लिए जामिया हमदर्द, बिरला इंस्टीटयूट ऑफ सांइस, पंजाब यूनिवर्सिटी, नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी व अर्मिता विद्यापीठ सहित देश के 594 नामचीन संस्थाओं ने भागीदारी की जबकि देशभर में 7000 से अधिक संस्थान फार्मेसी की शिक्षा दे रहे हैं।
विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक, डा. अभिषेक जोशी, रजिस्ट्रार डा. अनुज राणा व आईक्यूएसी के निदेशक राजेश देवरारी ने भी इस उपलब्धि पर बधाईयां दी।