19.7 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड पुलिस : ट्रेनिंग से लौट रहे पुलिस कर्मियों को मिली घायल...

उत्तराखंड पुलिस : ट्रेनिंग से लौट रहे पुलिस कर्मियों को मिली घायल महिला, कंधों पर उठाकर सुरक्षित पहुंचाया, वीडियो

देहरादून। सुरकंडा देवी पैदल मार्ग क्षेत्र से ट्रेनिंग प्राप्त कर लौट रहे दून पुलिस के प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने एक घायल महिला पर्यटक की मदद कर सच में मां सुरकंडा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

देहरादून पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आरटीसी पुलिस लाईन, देहरादून में हेड कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार का 09 माह का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु लौट रहे थे। 

इस दौरान के स्टेशन सुरकण्डा देवी जनपद टिहरी गढवाल के भ्रमण के दौरान को वापसी के समय बड़ोंवाला देहरादून निवासी एक महिला पर्यटक मंदिर पैदल मार्ग फिसलकर गिरने के कारण चोटिल हो गई।

बताया गया कि इससे महिला का पैर फैक्चर हो गया। मंदिर मार्ग दुर्गम होने के कारण चोटिल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन मौजूद नहीं था। इस पर वहां से लौट रहे प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय दिया। 

मां सुरकंडा देवी के क्षेत्र से महिला को आरटीसी देहरादून के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं द्वारा कंधों पर उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया तथा एक निजी वाहन द्वारा गन्तव्य तक पहुंचाया गया। उक्त कार्य के लिए घायल महिला के परिजन, स्थानीय निवासियों एव पर्यटकों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments