देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ने की बात सामने आ रही है, जिससे आम जनता में इस बीमारी का भय दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा शनिवार सुबह से ही रुक रुक कर होने वाली बारिश से मौसम गड़बड़ा गया है। ऐसे में डेंगू फैलने की आशंका और बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि डेंगू को रोकने के लिए ना सिर्फ देहरादून नगर निगम बल्कि प्रदेश भर के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में युद्ध स्तर पर छिड़काव तथा फॉगिंग किया जाना चाहिए।
गुसाईं ने कहा अक्सर देखने में आता है जब तक डेंगू तथा अन्य बीमारियां सिर चढ़कर सामने नहीं आ जाती हैं तब तक स्थानीय प्रशासन हरकत में नहीं आता है, बेहतर हो कि हम बीमारियों के आने से पहले ही उनके रोकथाम के उपायों पर काम व अमल करना शुरू कर दें।
गुसाईं ने आगे कहा कि वर्तमान में नगर निकायों की बागडोर प्रशासकों के हाथों में है और उनको ही डेंगू को रोकने का उपाय करने हैं।
यदि समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हम शहरी विकास मंत्री जी के समक्ष इस बात को पुरज़ोर ढंग सेउठायेंगे ताकि आम जनता को राहत मिल सके और उनके दिलो-दिमाग में राज्य सरकार की सकारात्मक छवि बनी रहे।