देहरादून। उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड की ओर से “Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर ओडिशा राज्य के पशुचिकित्सा अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक 11 अगस्त, 2025 को उत्तराखण्ड राज्य पशु चिकित्सा परिषद के परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस उपलक्ष्य पर डॉ. उदयशऺकर, अपर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, एवं डॉ. प्रलयंकर नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी द्वारा “Scientific Goat Breeding, Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर Training Manual का अनावरण भी किया गया।
प्रशिक्षणार्थीयों को डॉ. अमित अरोड़ा, प्रभारी, राज्य भेड़-बकरी अतिहिमिकृत वीर्य उत्पादन एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश द्वारा बकरियों में हॉर्मोनल प्रबंधन, Oestrus Synchronization की प्रक्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
उद्घाटन समारोह में डॉ. दीक्षा रावत, पशुचिकित्सा अधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी डॉ. शिखाकृति नेगी, पशुचिकित्सा अधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी, अभिलाष यादव, कनिष्ठ सहायक एवं यूएसडब्ल्यूडीबी के अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।